गुरसहायगंज: प्रेम प्रसंग के चलते युवक का सिर कुचलकर नदी किनारे फेंका

  • ग्रामीणों ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सफीपुर में एक युवक को प्रेम प्रसंग के चलते घर से बुलाकर उसके चेहरे पर ईट पत्थर से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मरणासन्न हालत में काली नदी किनारे फेंक दिया और फरार हो गया। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सफीपुर निवासी 45 वर्षीय अरविंद पाल का गांव की एक महिला से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के परिजन और पति इसको लेकर कई बार आपत्ती जाता चुके थे लेकिन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा। इससे नाराज महिला के पति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सोमवार की देर शाम करीब 4:00 बजे अरविंद पाल को घर से बुला लिया और अपने साथ ले गए। इस दौरान तीनों ने मिलकर अरविंद के चेहरे को ईट पत्थर मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर काली नदी के किनारे उसे मरणासन्न हालत में फेंक दिया।

रविंद पाल के गायब हो जाने से परिजन उसकी खोज में लगे हुए थे कि मंगलवार को शाम कुछ लोगों ने काली नदी किनारे अरविंद को घायल अवस्था में देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मझपुरवा चौकी पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/

Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल