
भास्कर ब्यूरो
- सराय दौलत में शराब ठेके के पास हुआ विवाद
- घायल को सीएचसी में गया कराया भर्ती
गुरसहायगंज। कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय दौलत में झगड़ा करने से रोकने पर गुस्साए दो युवकों ने एक व्यक्ति पर कांच की बोतल को तोड़कर हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय दौलत में मंगलवार की दोपहर गांव के ही अनीस और प्रदीप का किसी से झगड़ा हो रहा था इस दौरान गांव के ही सकटे लाल का पुत्र दरोगा वहां से निकल रहा था और उसने जब झगड़ा होते देखा तो उन्हें झगड़ा करने से मना किया।
जिस पर अनीस और प्रदीप दरोगा से उलझ गए और पास में ही चल रही कैंटीन से कांच की बोतल उठाकर उसे तोड़कर दरोगा के पेट और पीठ में घुसेड दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दोनों लोग मौके से भाग गए। आसपास जुटी भीड़ ने घायल को स्थानीय कोतवाली पहुंचाया जहां से उसे उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया गया है। मामले में दोनों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है।