गुरसहायगंज: गौशाला में नहीं मिल रहा ठिकाना, गोवंशो ने सड़क पर डाला डेरा

  • लाखों खर्च होने के बाद भी सड़क पर घूम रहे हैं गोवंश
  • नगर पालिका की लापरवाही बनी लोगों के लिए परेशानी

गुरसहायगंज: गोवंशों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने प्रत्येक नगर पालिका और नगर पंचायत में गौशालाएं खुलवाई हैं लेकिन इसके बाद भी गोवंश सड़क पर घूम रहे हैं। इनके लिए आने वाले धन का बंदर बांट भी किया जा रहा है।

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ निर्देश दिया था कि गोवंशों के लिए गौशालाएं बनवाए जाएं और उनके रहने की व्यवस्था की जाए। शुरुआत में तो अधिकारियों ने मामले में तेजी दिखाई लेकिन धीरे-धीरे मुख्यमंत्री का आदेश वे असर होने लगा है। नगर पालिका में मोहल्ला रामगंज में अस्थाई गौशाला का निर्माण कराया और इसमें कुछ गोवंशों को रख लिया। उनकी देखने के लिए कुछ कर्मचारी लगा दिए लेकिन हकीकत कुछ और है। गोवंश गौशाला के बाहर सड़क पर बैठे दिखाई पड़ रहे हैं।

सड़क पर बैठने से हादसा होने की आशंका बनी रहती है लेकिन इस पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं कस्बा में इनके झुंड खुले में घूमते दिखाई पड़ते हैं। कई बार उनके हमले से लोग घायल हो चुके हैं लेकिन अधिकारियों ने इनको संरक्षित मुनासिब नहीं समझा है। लोगों ने बताया कि वह गोवंशों के हमले से काफी लोग घायल हो चुके हैं। सड़क पर बैठने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नागरिकों ने निराश्रित गोवंशों को संरक्षित कराए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:

स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/

IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत