गुरसहायगंज : पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर भिड़े दो पक्ष, 11 लोग घायल

गुरसहायगंज ,कन्नौज : कोतवाली क्षेत्र की चौकी नौरंगपुर के गांव अम्बरपुरवा में शुक्रवार को पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक महिला ने छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है।

कोतवाली क्षेत्र की चौकी नौरंगपुर के गांव अम्बरपुरवा में पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। इस दौरान एक महिला के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी। उसने 13 अगस्त को मामले की शिकायत नौरंगपुर चौकी में की और मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा, लेकिन पुलिस ने कोई कठोर कार्रवाई नहीं की। महिला का आरोप है कि पुलिस ने कुछ लोगों का शांति भंग में चालान कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को मामला फिर तूल पकड़ गया। गाली-गलौज के साथ दोनों पक्षों के लोग एकत्र हुए और एक-दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं, जिससे एक पक्ष के रोहित कुमार, अनिल, सतीश, वीरपाल, संदीप कुमार, उमेश यादव, जबकि दूसरे पक्ष के बृजेंद्र, सत्येंद्र यादव, माया देवी, नरेंद्र यादव और ज्ञान देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां बेड न होने पर घायलों को जमीन पर लिटाकर इलाज किया गया।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज : विवाहिता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति और प्रेमी पर गंभीर आरोप


झाँसी : मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल