
गुरसहायगंज कस्बा के रामगंज बाईपास पर चोरों ने चीनी और घी की दुकान में धावा बोलकर वहां से करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक कीमत का सामान व करीब पच्चीस हजार रुपए की रेज़गारी चोरी कर ले गए। पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कस्बा के मोहल्ला रामगंज निवासी श्याम किशोर की पश्चिमी बाईपास पर विकल सेल्स कॉरपोरेशन के नाम से घी शक्कर और मैदा की थोक की दुकान है। दुकान में भारी मात्रा में स्टॉक रहता है। प्रतिदिन की तरह श्याम किशोर का पुत्र प्रशांत दुकान बंद करके सोमवार की शाम अपने घर चला गया। रात किसी समय अज्ञात चोर पड़ोस के प्लाट से उसकी दुकान के ऊपर चढ़ गए और जीना के ऊपर रखी टीन को हटाकर अंदर घुस गए और जीने में लगे दरवाजे का ताला तोड़ दिया।
इसके बाद चोरों ने गोदाम से राग रिफाइन के कार्टून, चीनी की बोरी व अन्य काफी सामान और दराज तोड़कर काउंटर में रखी करीब पच्चीस हजार से अधिक की रेज़गारी चोरी कर ली और खाली पड़े प्लाट में कूद कर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह प्रशांत ने जब दुकान खोली तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर चीता मोबाइल के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी। प्रशांत ने बताया की चोर रेज़गारी सहित करीब दो लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए हैं।
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/
दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/