
गुरसहायगंज : कस्बा के मोहल्ला मुजाहिद नगर में करीब डेढ़ सैकड़ा से अधिक मकानों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन निकली है जो अक्सर टूट कर गिर जाती है और लोग जख्मी हो जाते हैं। करीब 6 महीना पहले आधा सैकड़ा लोग तार टूट कर गिरने से जख्मी हो गए थे इसके बाद लोगों ने विरोध किया जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने हाई टेंशन लाइन को हटाने का आश्वासन दिया। लेकिन इसके उलट बिजली विभाग ने लोगों को नोटिस भेज कर उनकी नींद उड़ा दी है।
कस्बा के मोहल्ला मुजाहिद नगर में कई दशक पहले लोगों ने अपने आशियाना बनाने के लिए जमीन खरीद ली थी और उन्हें प्लांट के रूप में छोड़ दिया था। इस दौरान बिजली विभाग ने वहां से हाई टेंशन लाइन निकाल दी। इसके बाद लोगों ने अपने घरों का निर्माण कर लिया। मकानों के ऊपर हाइट टेंशन लाइन हो जाने से अब यह लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है।
अक्सर लाइन टूट कर गिरने से लोग जख्मी होते हैं और घरों में हाई वोल्टेज आ जाने से उपकरण भी फुक जाते हैं। करीब 6 महीना पहले हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से आधा सैकड़ा से अधिक लोग जख्मी हो गए थे। इसके बाद लोगों ने लाइन नहीं जुड़ने दी। अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता के पहुंचने पर और 6 महीने में लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट करने के आश्वासन पर लोग माने थे। लेकिन अब इसके उलट बिजली विभाग ने 161 लोगों को नोटिस भेज कर हाई टेंशन लाइन के नीचे से अपने मकान हटाने को कहा है।
अपने खर्चे से लाइन को हटाने की भी बात कही गई है। इसको लेकर शुक्रवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है और कहां है कि बिजली विभाग उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत कर रहा है। अगर मकानों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन नहीं हटाई गई तो करना प्रदर्शन किया जाएगा।एसडीओ बृजेश कुमार ने बताया है कि 161 लोगों को नोटिस भेजा है।