
गुरसहायगंज : विद्यालय में हुई कहासुनी के बाद छात्रों के एक गुट ने एक छात्र को घेरकर उस पर हमला बोल दिया। जमकर लात-घूंसे और बेल्टों से पीटा और मौके से भाग गए। मामले में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है।
कस्बे के मोहल्ला अफसरी निवासी सत्यम शुक्ला कस्बे के एक इंटर कॉलेज में पढ़ता है। उसने बताया कि विद्यालय में शुक्रवार की सुबह कस्बा समधन निवासी समुदाय विशेष के छात्रों से मामूली कहासुनी हो गई थी। इसके बाद जब वह दोपहर में अपने घर आ रहा था, तभी कस्बा समधन निवासी विद्यालय में पढ़ने वाले चार छात्रों ने रामगंज बाईपास पर एक अस्पताल के सामने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। लात-घूंसे और बेल्टों से मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और कपड़े भी फट गए।
घटना की सूचना मिलते ही सत्यम के समर्थन में दर्जनों युवक मौके पर पहुंच गए, लेकिन इस बीच हमला करने वाले फरार हो गए। इसके बाद तमाम युवक कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। सत्यम ने कस्बा समधन निवासी चार लोगों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। सत्यम का आरोप है कि घटना के दौरान ट्रैफिक पुलिस के एक दरोगा मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने कोई बीच-बचाव नहीं किया।
ये भी पढ़ें:
कासगंज : बकरियों को चराने गई 10 वर्षीय नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म
https://bhaskardigital.com/kasganj-a-youth-raped-a-10-year-old-minor/
भगवान राम की नगरी अयोध्या : एक बार फिर हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को परिजनों नें छोड़ा सड़क किनारे हुई मौत
https://bhaskardigital.com/ayodhya-the-city-of-lord-ram-shamed-once/