
Gursahaiganj: कस्बा तिर्वा रोड स्थित उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पानी का निकास न होने से शनिवार को ही मामूली सी बरसात में अस्पताल भवन के सामने जल भराव हो गया जिससे मरीज को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सपा सरकार में लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा देने के उद्देश्य से कस्बा के तिर्वा रोड पर 30 बेड वाले उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया था। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते लाखों की लागत से बना यह अस्पताल मरीजों को सुविधाएं देने में खरा नहीं उतर पाया है। मरीजों की भर्ती वाले बने वार्ड बंद रहते हैं जिन में पड़ा फर्नीचर खराब हो रहा है।
वही परिसर में गंदगी का आलम है और पानी के निकास की व्यवस्था न होने से परिसर में बरसात का पानी भरा हुआ है। शनिवार को हुई मामूली सी बरसात से अस्पताल परिसर में पानी भर गया जिससे मरीज को डॉक्टर तक पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। परिसर में पानी भर जाने से चारों ओर गंदगी का आलम बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/
सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/