
गुरसहायगंज: गौशाला में नहीं मिल रहा ठिकाना सड़क पर डाला डेरा के शीर्षक से प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने निराश्रित गोवंशों को पकड़ने के निर्देश दिए इसके बाद नगर पालिका ने मंगलवार को अभियान चला कर कई गोवंशों को पकड़कर उन्हें गौशाला भेज दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी तमाम गोवंश गौशाला के बाहर सड़कों पर घूम रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित की गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने मंगलवार को गोवंश पकड़ने के लिए टीम लगाई। कैचर वाहन के साथ नगर पालिका के कई कर्मचारी नगर में घूम रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़ते दिखाई दिए। पूरे दिन चली कार्रवाई में कई गोवंश पकड़े गए जिन्हें गौशाला में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/
दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/