गुरसहायगंज,कन्नौज : बिजली विभाग की लापरवाही भारी पड़ी, नगर पालिका को डीजल पर खर्चने पड़े लाखों

गुरसहायगंज, कन्नौज : मोहल्ला रामगंज स्थित नगर पालिका के नलकूप संख्या-8 में बिजली आपूर्ति के लिए लगा ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से फुंका पड़ा है, जिसके चलते जनरेटर से पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस वजह से नगर पालिका को अब तक दो लाख रुपये से अधिक डीजल पर खर्च करने पड़ चुके हैं।

मोहल्ला रामगंज में स्थित नलकूप संख्या-8 पर बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण नगर पालिका को प्रत्येक दिन करीब 15,000 रुपये का डीजल खर्च करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर खराब होने के 15 दिन बीत जाने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा अब तक इसे बदला नहीं गया है, जिससे नगर पालिका को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

जलकल लिपिक जनार्दन मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में कई बार बिजली विभाग को लिखित सूचना दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजतन, नगर पालिका को प्रतिदिन 18 से 20 घंटे तक जनरेटर चलाना पड़ रहा है। इस कारण लाखों रुपये केवल डीजल में खर्च हो चुके हैं।

बिजली विभाग की लापरवाही से न सिर्फ आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि कम वोल्टेज की समस्या के चलते नलकूप की मोटर भी तीन बार जल चुकी है।

इस संबंध में जब बिजली विभाग के जेई राजकुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर की डिमांड भेज दी गई है। एक-दो दिन में ट्रांसफार्मर आने के बाद उसे बदल दिया जाएगा।

वहीं, रामगंज बाईपास पर लगे नलकूप की मोटर फुंक जाने के कारण किदवई नगर, रामगंज और बाईपास क्षेत्रों में दूसरे दिन भी पानी की भारी किल्लत बनी रही। जलकल लिपिक ने जानकारी दी कि सोमवार देर रात तक नलकूप को फिर से चालू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें