गुरसहायगंज ,कन्नौज : नगर पालिका की लापरवाही से प्यासे रहे कई मोहल्ले, हैंडपंपों पर मची मारामारी

गुरसहायगंज ,कन्नौज : नगर पालिका द्वारा पानी की आपूर्ति के लिए लगाए गए नलकूपों में दो की मोटर फुंक जाने से आधा दर्जन मोहल्लों में पानी की किल्लत हो गई। पूरे दिन पानी न मिलने से लोग परेशान रहे।

आदर्श पेयजल योजना के तहत मोहल्ला रामगंज बाईपास पर बनाए गए नलकूप संख्या-7 से मोहल्ला रामगंज और बाईपास में पानी की आपूर्ति की जाती है। शनिवार की रात इसकी मोटर फुंक गई और पानी की किल्लत हो गई। रविवार को पूरे दिन लोगों को पानी नहीं मिला, जिससे उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ा।

वहीं, मोहल्ला रामकृष्ण नगर में यज्ञशाला के निकट स्थित नलकूप संख्या-4 की मोटर फुंक जाने से हमीद नगर, रामकृष्ण नगर, मुजाहिद नगर, सीमांत नगर आदि मोहल्लों में पानी की किल्लत हो गई। रविवार को पूरे दिन इन मोहल्लों में पानी न पहुंचने से लोग परेशान रहे और हैंडपंपों पर पानी के लिए मारामारी मची रही।

जलकल लिपिक जनार्दन मिश्रा ने बताया कि मोटर लगाने का काम चल रहा है, जल्द ही पानी की आपूर्ति चालू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल