गुरसहायगंज,कन्नौज : एक ही रात में तीन दुकानों से बड़ी चोरी, लाखों की नकदी और सामान ले उड़े चोर

गुरसहायगंज , कन्नौज : क्षेत्र के ग्राम ऊंचा मोड़ पर स्थित एक मिनी राइस मिल सहित तीन दुकानों में चोरों ने धावा बोलकर करीब सवा लाख की नगदी और करीब एक लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर हुई, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई।

कस्बे के मोहल्ला रामकृष्ण नगर निवासी विशाल गुप्ता की ग्राम ऊंचा मोड़ पर स्नेह प्रोडक्शन के नाम से शीतल पेय की होलसेल की दुकान है। इन्हीं के पास मोहल्ले के अमित गुप्ता की मिनी राइस मिल है। पास में ही मोहल्ला सुभाष नगर निवासी विनोद राठौर की थोक कोल्ड्रिंक की दुकान है।

अमित गुप्ता ने बताया कि शनिवार की रात किसी समय अज्ञात चोर मिनी राइस मिल में धान की भूसी के निकासी वाले पाइप के आसपास की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए और गोलक तोड़कर 28 हजार रुपये की नगदी और एक कुंतल चावल चुरा ले गए। चोर यहीं से मिनी राइस मिल की ऊपरी छत के रास्ते विशाल गुप्ता की छत पर पहुंचे और जीने के ताले तोड़कर नीचे उतर आए और गोलक में रखी 72 हजार रुपये की नगदी तथा कोल्ड ड्रिंक के कई गत्ते चोरी कर ले गए।

इसके बाद चोरों ने विनोद राठौर की दुकान पर धावा बोला। ऊपर से उतरकर आए चोरों ने गोलक तोड़कर करीब 25 हजार रुपये की नगदी और 60 हजार रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया।

अमित ने बताया कि सुबह जब उसने राइस मिल खोली तो गोलक का ताला टूटा हुआ था, जिस पर उसने इंदिरा नगर पुलिस चौकी को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई पता नहीं लग सका।

विशाल गुप्ता ने बताया कि 6 जुलाई को करीब दो लाख रुपये कीमत का सामान चोरी हो गया था, जिसका मुकदमा पुलिस ने 1 अगस्त की रात लिखा, और 2 अगस्त को फिर से चोरी हो गई। उसने बताया कि चोरों ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और डीवीआर चुरा ले गए।


ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें