
- पूर्व विधायक ने कानपुर मंडल के चीफ से की बात
- चीफ ने दिया कार्रवाई का भरोसा
गुरसहायगंज: कस्बा के मोहल्ला मुजाहिद नगर में डेढ़ सैकड़ा से अधिक मकान के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन का मामला पूर्व विधायक के समक्ष रखा गया। उन्होंने कानपुर मंडल के चीफ से वार्ता की है।
कस्बा के मोहल्ला मुजाहिद नगर में कई दशक पहले लोगों ने अपने घर बनाने के लिए जमीन खरीद कर उन्हें प्लांट के रूप में पड़ा रहने दिया। इस दौरान बिजली विभाग ने उसे जमीन के ऊपर से हाई टेंशन लाइन निकाल दी। इसके बाद लोगों ने अपने मकान बनाएं जिससे हाई टेंशन लाइन उनके मकान के ऊपर हो गई और अक्सर टूटकर गिर जाने से हादसा होने लगे।
करीब 6 महीने पहले तार टूट कर गिर जाने से आधा सैकड़ा से अधिक लोग जख्मी हो गए थे। उत्तेजित लोगों ने तार नहीं जोड़ने दिए जिस पर अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता ने पहुंचकर लिखित आश्वासन दिया था कि 6 महीने के अंदर घरों के ऊपर से बिजली की तार हटा दिए जाएंगे लेकिन ठीक इसके उलट 3 दिन पहले बिजली विभाग ने उन्हें नोटिस जारी कर अपने मकान हटाने की बात कही थी जिससे लोगों में हड़कंप मच गया था। सोमवार को इस मामले को लोगों ने पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी के समक्ष रखा। पूर्व विधायक ने मंडल के चीफ से इस मामले में वार्ता की। चीफ ने समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें:
तेज बारिश में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, बाल-बाल बचे सभी यात्री…3 टायर भी फटे
https://bhaskardigital.com/air-india-plane-skidded-off-the-runway-in-heavy-rain-all-passengers-had-a-narrow-escape-3-tyres-also-burst/
हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से नवविवाहित दंपति मलबे में दबे, पत्नी की मौत, पति की तलाश जारी
https://bhaskardigital.com/newly-married-couple-buried-under-debris-due-to-landslide-in-chamba-himachal-wife-died-search-for-husband-continues/