
भास्कर ब्यूरो
गुरसहायगज, कन्नौज। योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी निराश्रित पशु खुलेआम घूम रहे हैं। जिसे लोगों को जहां अपनी जान का खतरा है तो वहीं प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। बनी गौशालाएं सिर्फ खाना पूर्ति कर रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साफ निर्देश हैं कि निराश्रित पशु खुले में ना घूमते मिले लेकिन स्थानीय नगर पालिका में इसके उलट देखने को मिल रहा है।
कस्बा के मुख्य बाजार में निराश्रित पशुओं का झुंड अक्सर घूमता दिखाई पड़ जाता है। निराश्रित पशुओं को देखकर लोग एक और जहां भयभीत हो जाते हैं तो वहीं उनके हमले से भी लोग चोटिल हो रहे हैं। गुरुवार की सुबह भी कस्बा के मुख्य चौराहे के निकट निराश्रित पशुओं का झुंड दिखाई पड़ने पर लोग रास्ता छोड़ने नजर आए। इनके निकालने के बाद लोगों ने आवागमन शुरू किया।
लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा निराश्रित पशुओ के रहने के लिए सरकार द्वारा गौशालाएं बनाई गई है लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था की खाऊ कमाऊ नीति के कारण गौशालाओं में नाम मात्र को निराश्रित पशु रखे जा रहे हैं जबकि खुले में इनके घूमने से जहां लोगों की जान को खतरा है तो वहीं फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।












