
गुरसहायगंज : कस्बा के रामगंज बाईपास पर जातिसूचक बातें कहने का विरोध करने पर समुदाय विशेष के युवकों ने एक दलित युवक को पीट दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए और जमकर पथराव हुआ, जिससे बाईपास पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खाड़ेदेवर निवासी अभिषेक गिहार रामगंज बाईपास पर एक लाइब्रेरी में किताबों के अध्ययन के लिए प्रतिदिन आता है। उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले समुदाय विशेष के युवक पिछले काफी दिनों से उसे जातिसूचक बातें कहकर अपमानित करते थे। बुधवार की सुबह करीब 11:00 बजे जब वह लाइब्रेरी में पढ़ने आया, तभी पास में रहने वाले युवक अनस और आमिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर जातिसूचक बातें कहीं। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी पाकर दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और जमकर पथराव होने लगा। एक पक्ष ने घर की छत से नीचे खड़े लोगों पर पथराव किया। बाईपास पर पथराव होते ही भगदड़ मच गई और लोग बचाव में इधर-उधर भागने लगे। सूचना पाकर सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजय, कोतवाल आलोक कुमार दुबे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।
घायल अभिषेक को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : मंडी में आत्महत्या से हंगामा, प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ आढ़तियों का विरोध
जालौन: घर में सो रहे दंपति को सांप ने काटा, दोनों की मौत