गुरसहायगंज: रेलवे स्टेशन पर सो रहे यात्री की नगदी और मोबाइल चोरी

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज। कन्नौज ट्रेन पकड़ने के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आए यात्री ट्रेन में समय होने के कारण निर्माणाधीन कमरे में सो गया इस दौरान चोर ने जेब से नगदी और मोबाइल चोरी कर लिया। यात्री ने काफी खोजबीन की लेकिन चोर का कोई पता नहीं लग सका इस दौरान जीआरपी पुलिस नदारत थी।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चोरों का आतंक बना हुआ है। टिकट खरीदते समय अक्सर चोर यात्रियों की जेब काट लेते हैं या मोबाइल पार कर देते हैं।

ऐसी ही एक घटना सोमवार की दोपहर भी हुई। थाना इंदरगढ़ के गांव किसान सरैया निवासी अखिलेश पुत्र प्रेमचंद सोनीपत में एक फैक्ट्री में काम करता है वहां जाने के लिए वह दोपहर में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आया था लेकिन ट्रेन आने में देरी होने पर वह प्लेटफार्म पर एक कमरे में सो गया। अखिलेश ने बताया कि रात में जगा होने के कारण नींद आ रही थी और वह सिर्फ 10 मिनट के लिए सोया था तभी चोर ने ग्यारह सौ की नगदी और मोबाइल चोरी कर लिया। नींद खुलने पर चोरी की जानकारी हुई। प्लेटफार्म पर जीआरपी पुलिस को तलाश किया लेकिन कोई नहीं मिला और चोर का भी पता नहीं लग सका।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई