
- पुलिस ने पेड़ हटवाकर किया यातायात सामान्य
गुरसहायगंज: क्षेत्र के रामाश्रम के निकट तेज हवा से सड़क किनारे खड़ा विशाल पेड़ सड़क पर गिर जाने से गुरसहायगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर यातायात ठप हो गया। पेड़ की चपेट में आने से कई बिजली के खंभे टूट गए जिससे करीब एक दर्जन गांव की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई।
शनिवार की दोपहर तेज बारिश के साथ हवा चलने से गुरसहायगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित ग्राम रामाश्रम के निकट सड़क किनारे खड़ा विशाल पेड़ गिर गया। सड़क पर पेड़ गिरने से गुरसहायगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लग गया और यातायात बंद हो गया। पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आए करीब आधा दर्जन बिजली के खंबे भी टूट कर गिर गए जिससे करीब एक दर्जन से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
सूचना पाकर समधन चौकी प्रभारी संजीव कटारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले से वन विभाग को अवगत कराया। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ को काटकर सड़क से हटाया। 1 घंटे से अधिक समय तक जाम लग रहा जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पेड़ हटाने के बाद यातायात सामान्य हो सका।
ये भी पढ़ें:
‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/
बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/
कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/