गुरसहायगंज: करंट लगने से 55 वर्षीय किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गुरसहायगंज: कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिगडा में सबमर्सिबल पंप में करंट आ जाने से 55 वर्षीय ग्रामीण की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिगड़ा निवासी 55 वर्षीय मदनलाल खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार की शाम घर के बाहर लगे हैंड पंप में सबमर्सिबल पंप लगा हुआ है। जिसे चालू करने के बाद वह हाथ पर पानी से हाथ पैर धो रहा था।

इस दौरान उसने हैंड पंप को जैसे ही छुआ की तेज करंट लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना पाकर समधन चौकी प्रभारी संजीव कटारा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:

तेज बारिश में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, बाल-बाल बचे सभी यात्री…3 टायर भी फटे
https://bhaskardigital.com/air-india-plane-skidded-off-the-runway-in-heavy-rain-all-passengers-had-a-narrow-escape-3-tyres-also-burst/

हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से नवविवाहित दंपति मलबे में दबे, पत्नी की मौत, पति की तलाश जारी
https://bhaskardigital.com/newly-married-couple-buried-under-debris-due-to-landslide-in-chamba-himachal-wife-died-search-for-husband-continues/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन