जनपद में बढ़ रहा है दिन दिन प्रतिदिन गुलदार का आतंक, एक और किसान गुलदार की भेंट चढ़ा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे जाम

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद। नजीबाबाद के निकटवर्ती ग्राम सिकंदरपुर मैं एक और किसान को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 74 पर जाम लगा दिया। ग्राम सिकंदरपुर निवासी किसान ब्रह्मपाल सिंह जंगल में अपने पशुओं के लिए चारा लेने आए थे। अपने साथ वह 4 मजदूर भी लाए थे। मजदूर थोड़ा सा उनसे आगे चले गए और धर्मपाल सिंह लगभग 60 वर्ष थोड़ा पीछे रह गए । मजदूर घर आ गए परंतु धर्मपाल सिंह काफी देर बाद तक भी घर वापस नहीं पहुंचे। ये देख परिवार वाले धर्मपाल सिंह को देखने गए तो खेत में एक साइड उनका गुलदार का खाया हुआ शब पड़ा मिला।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में रोष फैल गया और गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 74 पर जाम लगा दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…