-हिमांशु गोविल/दैनिक भास्कर-
गुलावठी। गुलावठी के नवांगत कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का दौरा कर जहां सुरक्षा व्यवस्था परखी, वहीं परीक्षा केंद्र प्रभारियों एवं उनसे जुड़े लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर विशेष निर्देश दिए। कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने चार्ज संभालते ही नियमों का पालन कराने के लिए सख्ताई से काम करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत एसएचओ ने क्षेत्र के देवनागरी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, देवली इंटर कॉलेज सहित यूपी बोर्ड के कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जहां सभी केंद्र प्रभारियों से सुरक्षा के संबंध में जानकारी हासिल की, वहीं उन्हें अपना व हलका इंचार्ज सहित सभी अधीनस्थों के मोबाइल नंबर भी नोट कराए। कोतवाल ने केंद्र प्रभारियों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखें तो पुलिस को तुरंत सूचना दें, जिससे समय रहते कड़ी कार्रवाई की जा सके। काबिल-ए-गौर है कि यूपी बोर्ड पेपरों की सुरक्षा में इस वक्त बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर्स की ड्यूटी का भी फरमान चल रहा है। इस फरमान के तहत बोर्ड पेपरों की सुरक्षा में गुरूजी कितनी गंभीरता दिखा रहे हैं, यह तो सब जानते हैं, लेकिन कुछ गुरूजी अपने को ‘चौकीदार’ कहने से भी पीछे नहीं रह रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
महाकुंभ 2025, बड़ी खबर
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से दर्ज की जीत
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर