फतेहपुर में गुलाबी गैंग ने थाने का किया घेराव: पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

  • किसान हत्याकाण्ड के आरोपियों को बचाने के लगाए गम्भीर आरोप

अमौली, फतेहपुर । गुरुवार को जहानाबाद थाना क्षेत्र में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की सांगठनिक महिलाओं ने हेमलता पटेल की अगुवाई में पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने स्थानीय पुलिस पर थाना क्षेत्र के एक गांव में विगत दो माह पूर्व किसान हत्याकांड के आरोपियों का बचाव कर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही न करने के गम्भीर आरोप लगाए, जिन्होंने सीओ को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा।

बता दें कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव निवासी किसान विभू सिंह पुत्र स्व. जितेंद्र सिंह जो कि बीते दो माह पूर्व घर से ट्यूबबेल जाने के लिए निकले थे, जिनकी हत्यारो ने हत्याकर शव को खेत मे फेंक दिया था, जिनके शरीर मे कई जगह चोट के गहरे निशान भी पाए गए थे, पुलिस ने म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, स्वजनों ने पुलिस को दी गई लिखित नामजद तहरीर में गांव के ही कुछ आरोपियों पर हत्या के गम्भीर आरोप लगा एफआईआर दर्ज करने समेत गिरफ्तारी की गुहार लगाई थी।

लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करना भी मुनाशिब नहीं समझा, जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित स्वजनों ने एसपी धवल कुमार जायसवाल से कर आरोपियों के खिलाफ़ मुकद्दमा दर्जकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी, एसपी श्री जायसवाल के निर्देश पर पुलिस ने मुकद्दमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन दो माह बीतने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की, स्वजनों ने गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल से मुलाकात कर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई थी।

गुरुवार को हेमलता पटेल पीड़ित परिवार व सांगठनिक महिलाओं के हुजूम के साथ थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया, जिन्होंने स्थानीय पुलिस पर किसान विभू हत्याकांड के आरोपियों को बचाने व उनकी गिरफ्तारी न करने के गम्भीर आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली साथ ही कनजरन डेरा में लम्बे अर्से से खाकी के संरक्षण में अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री का कारोबार संचालित किये जाने व तत्काल बन्द कराये जाने के साथ, किसान की हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने अन्यथा की दशा में सड़कों पर उतर बड़े आन्दोलन के लिए भी चेताया।

अध्यक्ष ने सीओ बिंदकी वीर सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री को थाना पुलिस की भृष्ट व बेलगाम कार्यशैली से अवगत कराते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर सरला सिंह, अनीता सचान, उत्तरा देवी, शशिकला, नीता, संयोगिता, राजरानी, दीपिका, सुनीता, दीप्ति समेत लगभग आधा सैकड़ा सांगठनिक महिलाएं मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर