
Rajnath Singh on Bhuj Airbase : शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाया और देश को संबोधित किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा, “आपने ऑपरेशन सिंदूर में 23 मिनट में आतंकियों को निपटा दिया।” उन्होंने भारतीय सेना की इस सफलता को देश का गर्व बताया और कहा कि भारत की युद्ध नीति और तकनीक में बदलाव आया है, अब हम अपने हथियारों पर आत्मनिर्भर हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में हुए दो एनकाउंटर में छह आतंकवादी मारे गए हैं। सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में त्राल और शोपियां में आतंकियों को मार गिराया गया। ये ऑपरेशन ऊंचे पहाड़ी इलाकों और गांवों में सावधानीपूर्वक चलाए गए, जिसमें सुरक्षा बलों ने आतंकियों को बड़ी ही सतर्कता से समाप्त किया। सेना के मुताबिक, सभी फोर्सेस के बीच अच्छा कॉर्डिनेशन रहा और इस सफलता में इसकी अहम भूमिका रही। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद का सफाया करने का अभियान जारी रहेगा और नागरिकों का समर्थन उनके इस प्रयास में बहुत महत्वपूर्ण है।
रक्षामंत्री ने कहा कि, “आने वाले समय में भी हम आतंकवाद के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेंगे। जनता का सहयोग हमारे लिए प्रेरणा है, जिसके बिना यह संभव नहीं था।” उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात में दिन का उजाला दिखा दिया है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि, “हमारे फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए पाकिस्तान के हर कोने में हमला कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि भारत के पास अब अपने ही हथियार हैं, जिनमें डीआरडीओ का विकसित आकाश और अन्य राडार सिस्टम शामिल हैं, जो नागरिक दुश्मनों और ड्रोन को भी भांप सकते हैं। “पाकिस्तान में गिरी हमारी मिसाइलों की आवाज पूरी दुनिया ने सुनी,” उन्होंने कहा, “यह हमारे सैनिकों के पराक्रम और शौर्य की गूंज है।”
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’