
गुजरात : अहमदाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पति का आरोप है कि पत्नी ने अपनी असली उम्र और मेडिकल कंडीशन छिपाकर उसे धोखा दिया, जिसके बाद अब वह तलाक की मांग कर रहा है।
घटना सरखेज इलाके की है। मई 2023 में युवक के परिवार ने पालनपुर की 32 वर्षीय महिला से रिश्ता तय किया था। दोनों परिवारों ने मिलकर यह रिश्ता मंजूर किया और 19 जून 2023 को शादी हुई। शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में जब पत्नी गर्भधारण नहीं कर पा रही थी, तो पति ने एक महिला डॉक्टर से सलाह ली। दवाइयां दी गईं, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
शक होने पर, पति ने पत्नी की एक और सोनोग्राफी करवाई। सितंबर 2023 में वह अपनी साली के साथ पालडी में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास गया, जहां डॉक्टर ने चौंकाने वाली जानकारी दी। डॉक्टर ने बताया कि पत्नी के गर्भाशय में समस्या है और उसकी उम्र 32 नहीं बल्कि 40 से 42 साल के बीच है, जिससे गर्भधारण में समस्या हो सकती है। दूसरे डॉक्टर ने भी यही बात कही।
इसके बाद पति ने अपनी पत्नी से पूछा, तो उसने अपनी उम्र और मेडिकल कंडीशन को लेकर परिवार को गुमराह करने की बात मानी और माफ़ी भी मांगी। लेकिन पति ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी। पति का कहना है कि पत्नी ने अपनी जन्मतिथि भी बदल दी थी, और वह अक्सर मायके जाती थी और कीमती सामान भी ले जाती थी।
अब पुलिस मामले की जांच कर रही है, और पति तलाक की मांग पर अड़ा हुआ है।