गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025: आज जारी हुए नतीजे, ऐसे करें चेक

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने आज, 8 मई 2025 को कक्षा 10वीं (SSC) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने रिजल्ट को सुबह 8 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर अपलोड किया। परीक्षा में शामिल सभी छात्र अब अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

इस साल कुल 83.08% छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। कुल 762,485 नियमित छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 746,892 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इनमें से 620,532 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

रिजल्ट ऐसे करें चेक:

  1. सबसे पहले gseb.org वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर “GSEB SSC Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया पेज खुलने पर मांगे गए विवरण जैसे सीट नंबर आदि भरें।
  4. ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

इस वर्ष 989 स्कूलों में 100% परिणाम दर्ज किया गया है, जबकि 87 स्कूलों में कोई भी छात्र उत्तीर्ण नहीं हो सका, जिससे करीब 4,165 छात्र प्रभावित हुए हैं।

बता दें कि कक्षा 10वीं की मुख्य परीक्षाएं 27 फरवरी से 10 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं, विज्ञान विषय के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 फरवरी से 15 फरवरी 2025 के बीच लिए गए थे।

यह भी पढ़ें: ईडी का बड़ा छापा : GST घोटाले को लेकर झारखंड व कोलकाता में 9 ठिकानों पर ED की रेड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें