
डीसा। गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा के ढुंवा रोड पर स्थित जीआईडीसी में पटाखा फैक्टरी के गोदाम में आज सुबह धमाके के साथ आग लग गई। घटना में पांच श्रमिकों की मौत की आशंका है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। डीसा नगर पालिका के फायर फाइटर आग बुझाने की कार्रवाई में जुटे हैं। घटनास्थल पर एम्बुलेंस समेत स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है।
यह आग डीसा के दीपक ट्रेडर्स एजेंसी की पटाखा फैक्टरी में विस्फोटक पदार्थ में लगी। इससे धमाके की आवाज के साथ आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। डीसा के पूर्व विधायक शशिकांत पंडया ने बताया कि घटनास्थल पर फायर फाइटर टीम काम कर रही है। पटाखे की फैक्टरी में यदि कुछ भी गैरकानूनी होगा तो प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। किसी को इसमें बख्शा नहीं जाएगा।