गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, जासूसी के आरोप में एक महिला और पूर्व सूबेदार गिरफ्तार

Gujarat : गुजरात ATS ने अहमदाबाद में पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर पाकिस्तान के हैंडलर्स से संपर्क करने और फाइनेंशियल सहायता प्राप्त करने के सबूत मिले हैं।

देश में इन दिनों लगातार पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तारियां हो रही हैं। ताजा मामला अहमदाबाद का है, जहां गुजरात ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी से जुड़े दो संदिग्धों को पकड़ लिया। इन दोनों को दमन से महिला रश्मिनी रविंद्र पाल और गोवा से पुरुष आरोपी ए.के. सिंह के रूप में पहचान मिली है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

ए.के. सिंह पूर्व में भारतीय सेना में सूबेदार रह चुके हैं। उन पर आरोप है कि वह पाकिस्तान से जुड़े जासूसों को फाइनेंशियल मदद पहुंचाने में शामिल थे। वहीं, महिला आरोपी रश्मिनी रविंद्र पाल के मोबाइल और डिजिटल डिवाइस से संदिग्ध डेटा मिलने की जानकारी मिली है। जांच में पता चला है कि दोनों पाकिस्तान के मुख्यालय से संपर्क में थे।

कैसे हुआ खुलासा?

गुजरात ATS को खुफिया इनपुट मिला था कि कुछ लोग विदेशी एजेंसी के लिए संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहे हैं। इसके बाद, जांच टीम ने दमन और गोवा में सर्च ऑपरेशन चलाया। उसी दौरान, रश्मिनी रविंद्र पाल और पूर्व सूबेदार ए.के. सिंह को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और एनक्रिप्टेड चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से जुड़े हुए थे। उनके वित्तीय लेनदेन और कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

अब, ATS इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह जासूसी नेटवर्क कितना बड़ा है। क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है। ए.के. सिंह की सेना सेवा के दौरान जुटाई गई संवेदनशील सूचनाओं की भी पड़ताल की जा रही है। महिला आरोपी के डिजिटल डिवाइसेस फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।

एजेंसियों का मानना है कि यह गिरफ्तारी सीमा पार जासूसी मॉड्यूल पर बड़ा प्रहार साबित हो सकती है, जो देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़े : ‘मैं बम से प्लेन को उड़ा दूंगा…’, अहमदाबाद में फिर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, मदीना से हैदराबाद आ रही थी फ्लाइट


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें