यूरोप एवं जापान में निर्यात के लिए आपूर्तिकर्ताओं की पहचान के निर्देश

  • मंडलीय गोष्ठियों के आयोजन और पुष्प, औषधीय एवं मसाला फसलों के लिए अलग कार्य योजना बनाने के निर्देश

लखनऊ । प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को उद्यान निदेशालय में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक लाये जाने के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक निर्यात प्रोत्साहन बोर्ड के कार्यों की समीक्षा की गई ।

उद्यान मंत्री ने निर्देशित किया कि विभाग में तैनात अपर संख्याधिकारी औद्यानिक फसलों के आंकड़े अपनी देखरेख में संकलित कर निदेशालय को उपलब्ध कराएं। उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक निर्यात प्रोत्साहन बोर्ड को एपीडा के साथ एक वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बोर्ड की माहवार गतिविधियों का कैलेंडर शासन को प्रेषित करने को कहा गया।

युवाओं एवं प्रगतिशील किसानों को जागरूक करने के लिए निर्यात हेतु चिन्हित औद्यानिक फसलों से संबंधित लक्षित देशों के 5-5 सप्लायर को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए। देश के विभिन्न प्रदेशों में एफपीओ एवं कृषकों को अध्ययन भ्रमण हेतु अधिकतम स्थानों पर भेजा जाए, जिससे प्रदेश किसान अन्य प्रदेशों के औद्यानिक फसलों की खेती के तरीकों को अपना सकें।

दिनेश प्रताप सिंह ने निर्देशित किया कि फल एवं शाकभाजी के अतिरिक्त पुष्प, औषधीय एवं मसाला फसलों की वृद्धि के लिए अलग-अलग कार्ययोजना बनाई जाए। मंडलीय गोष्ठियों के आयोजन हेतु पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में नोडल अधिकारी, आयुष मिशन एवं लैण्डस्केप आर्किटेक्ट द्वारा बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर रहने पर रोष व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि लखनऊ, देवीपाटन और अयोध्या मंडल के लिए 17 अप्रैल तथा वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल के लिए 01 मई को मंडलीय गोष्ठी आयोजित की जाएगी।

समीक्षा बैठक में ओ.टी.डी. कार्यक्रम के अन्तर्गत डिलायट संस्था द्वारा अवगत कराया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक लाये जाने के लिए विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु निर्धारित लक्ष्य 1.17 लाख करोड़ के सापेक्ष 1.19 लाख करोड़ की पूर्ति की गयी है। जनपदवार औद्यानिक फसलों की उपज के आंकड़ों को संकलित करने के निर्देश डिलायट संस्था को दिये गये।

उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक निर्यात प्रोत्साहन बोर्ड के द्वारा निर्यात प्रोत्साहन के सम्बन्ध में डिलायट संस्था द्वारा निर्यात हेतु आम, केला, आलू, ग्रीन चिली, अमरूद, पुष्प एवं शहद आदि औद्यानिक फसलों तथा नीदरलैण्ड, बेलजियम, रशिया, यू.के., जापान, जर्मनी, फ्रांस आदि देशों को चिन्हित किया गया।

समीक्षा बैठक में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डा.वी.बी. द्विवेदी, उप सचिव विनय कुमार, वित्त नियंत्रक अनिल कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक डा. बी.पी. राम, डा. सर्वेश कुमार, डा. राजीव कुमार वर्मा एवं विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा डिलॉयट इण्डिया के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर