गेस्ट हाउस मालिक ने प्रेमिका को मारी गोली, मौत के बाद पुलिस के पास गया आरोपी…

गजरौला। अमरोहा जिले में गजरौला के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में युवती को उसके प्रेमी ने गोली मार कर हत्या कर दी। आरोपी गेस्ट हाउस का संचालक भी है। हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

वहीं युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। नगर के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के अंतर्गत द ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट स्थित है। वर्तमान में इस गेस्ट हाउस को बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव धनोरी खुर्द निवासी अंकुश चला रहा है।

बताते हैं कि अंकुश का प्रेम संबंध पिछले डेढ़ वर्ष से हरिद्वार के कनखल क्षेत्र निवासी रोश खुराना नामक युवती से चल रहा था। सोमवार को युवती अंकुश के कहने पर उससे मिलने आई हुई थी। बताते हैं कि रात को करीब 12:30 या 1:00 बजे लगभग दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और अंकुश ने प्रेमिका रोश खुराना के सिर से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। सुबह के समय अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।

उन्होंने बताया की हत्या आरोपी पुलिस की हिरासत में है, जबकि युवती के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद उनके द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई