
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के लाला लाजपत राय अस्पताल में पाइल्स के ऑपरेशन डॉक्टर जीडी यादव के नेतृत्व में इंटरनेशनल जनरल साइंटिफिक रिसर्च की गई , जिसमें मरीज ग्रेट 2 और ग्रेट 3 के मरीजों में किया गया। इस ऑपरेशन में 60 मरीजों को शामिल किया गया ,जिसमें 60 प्रतिशत पुरुष और 40 प्रतिशत महिलाएं रही। चीरा लगा कर ऑपरेशन करने पर मरीज को तीन दिन के बाद डिस्चार्ज करना पड़ता था। वहीं अब लेजर विधि के ऑपरेशन से मरीज को शाम को छुट्टी मिल गई। लेजर विधि से ऑपरेशन करने पर मरीज एक हफ्ते में सामान्य जीवन जीने लगता। इस रिसर्च में डॉक्टर जीडी यादव के नेतृत्व में डॉक्टर स्वाति सिंह भी रही। डॉक्टर स्वाति का कहना है लेजर विधि से पाइल्स का ऑपरेशन 5 मिनिट में संभव हो पाया ,मरीज को सामान्य जीवन जीने में कोई दिक्कत नहीं आई । इस सफल रिसर्च पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने बताया ,मेडिकल कॉलेज बड़ी सर्जरी में हर दिन नई सफलता हासिल कर रहा हैं।










