GST Council 56th Meeting : जीएसटी परिषद् की दो दिवसीय बैठक आज, टैक्स स्लैब में कटौती पर हो सकता है फैसला

GST Council 56th Meeting : जीएसटी परिषद् की दो दिवसीय बैठक बुधवार से यहां शुरू हो रही है जिसमें रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर टैक्स कम करने के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में अहम बदलाव किए जाने पर विचार किया जा सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली इस परिषद् में सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व है।

इस बैठक में जीएसटी सुधार प्रस्ताव पर चर्चा होने की उम्मीद है। प्रस्तावित सुधारों में मौजूदा 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के टैक्स स्लैब को हटाकर केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो कर दरें रखना प्रमुख है। इसके अतिरिक्त कुछ खास वस्तुओं पर 40 फीसदी की विशेष दर से कर लगाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी सुधारों की योजना के बारे में बताया था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने प्रारंभिक समीक्षा के लिए विभिन्न राज्यों के मंत्रियों के समूह के साथ प्रस्तावित सुधारों का मसौदा साझा किया।

यह भी पढ़े : शाहजहांपुर : डीएम की अध्यक्षता में राजस्व वादों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें