
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से नए जीएसटी स्ट्रक्चर का ऐलान किया था, जो अब पूरे देश में लागू हो गया है। इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को हुआ है, जिसके चलते कार और बाइक की कीमतों में भारी गिरावट आई है। अब आम आदमी का गाड़ी खरीदने का सपना और भी आसान हो गया है।
नए जीएसटी नियम का मुख्य बिंदु:
आज से लागू नए नियम के तहत अब केवल दो जीएसटी स्लैब (5% और 18%) होंगे। साथ ही, लक्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40% जीएसटी लगेगा। इस बदलाव से उन लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिली है, जो नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे थे।
कंपनियों की ओर से कीमतों में कटौती:
- मारुति सुजुकी: अपनी कारों पर 1.29 लाख रुपये तक की छूट दी है। अब सबसे सस्ती कार S-Presso सिर्फ 3,49,900 रुपये में मिल रही है।
- महिंद्रा: अपनी XUV3XO की कीमत 1.56 लाख रुपये कम कर 7.28 लाख रुपये से शुरू कर दी है। थार की कीमत भी 1.35 लाख रुपये घटाकर 10.32 लाख रुपये हो गई है।
- टाटा मोटर्स: टियागो अब 4.57 लाख रुपये की शुरूआत में मिल रही है, जबकि नेक्सॉन पर 1.55 लाख रुपये तक की छूट है।
- होंडा, हुंडई: इन कंपनियों ने भी अपनी कारों पर भारी छूट का ऐलान किया है, जैसे हुंडई ने 2.4 लाख रुपये तक की छूट दी है, जिसमें टक्सन पर 2,40,303 रुपये की छूट शामिल है।
गाड़ियों की कीमतें अब तक की तुलना में काफी कम:
- छोटी कारें (4 मीटर से छोटी, 1200 सीसी पेट्रोल, 1500 सीसी डीजल) पर अब केवल 18% जीएसटी लगेगा, जबकि पहले 28% था।
- लक्जरी कारों पर अब कुल 40% जीएसटी लगेगा, जिससे कीमतें कम हो गई हैं।
दोपहिया वाहनों में भी राहत:
- बाइक और स्कूटर्स पर जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। यह छूट 350 सीसी से कम इंजन वाली गाड़ियों पर ही लागू है।
- हीरो मोटोकॉर्प, बजाज, यामाहा जैसी कंपनियों ने अपनी बाइक की कीमतें घटाई हैं।