शिमला में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की ग्राउंड टेस्ट प्रक्रिया पूरी , केवल इतने फीसदी अभ्यर्थी ही हो सके पास

शिमला : शिमला जिला के भराड़ी पुलिस मैदान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस परीक्षा में ज्यादातर अभ्यर्थियों को असफलता का सामना करना पड़ा। एक अप्रैल से 11 अप्रैल तक चले इस ग्राउंड टेस्ट में कुल 12,975 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 1,464 उम्मीदवार ही सफल हो पाए जो कुल आंकड़े का महज 11.2 प्रतिशत है।

पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस चयन प्रक्रिया में कुल 7,825 अभ्यर्थी ही मैदान में उतरे, जबकि 4,970 पंजीकृत अभ्यर्थी टेस्ट में शामिल नहीं हुए। इसके अलावा 30 युवाओं को पंजीकरण संबंधी त्रुटियों के चलते ग्राउंड टेस्ट में भाग लेने की अनुमति नहीं मिली।

शारीरिक दक्षता परीक्षण में विभिन्न चरणों के दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थी निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर सके। ग्राउंड टेस्ट में सबसे ज्यादा 2,426 उम्मीदवार हाई जंप में असफल रहे, जबकि 100 मीटर दौड़ में 2,328 अभ्यर्थी मानक पूरा नहीं कर पाए। 1,171 युवक 1500 मीटर की दौड़ में पिछड़ गए। इसके अतिरिक्त, 372 अभ्यर्थी ऊंचाई और छाती की माप में फेल हो गए, जबकि लॉन्ग जंप में 34 उम्मीदवार असफल रहे।

इन सबके बीच केवल 1,464 अभ्यर्थी ऐसे रहे जिन्होंने ग्राउंड टेस्ट के सभी मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया। इनमें 926 पुरुष और 538 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, कुल 5,023 पुरुषों में से केवल 926 ही सफल हो सके, जबकि 2,302 महिला प्रतिभागियों में से 538 ने ही ग्राउंड टेस्ट पास किया।

भर्ती प्रक्रिया के अंतिम दिन यानी 11 अप्रैल को स्थिति और भी चिंताजनक रही। निर्धारित 1,152 अभ्यर्थियों में से केवल 555 मैदान में पहुंचे और उनमें से भी सिर्फ 59 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता की कसौटी पर खरे उतर सके। अंतिम दिन हाई जंप में 173 और 100 मीटर दौड़ में 161 उम्मीदवार फेल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर