जनपद में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का भव्य हुआ आयोजन कविता मीणा एवं उपायुक्त उद्योग जैस्मिन कार्यक्रम में उपस्थित रहे मंत्री

भास्कर समाचार सेवा

मुजफ्फरनगर। सॉलिटेयर इन होटल एवं जनपद में अलग अलग स्थानों पर ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.o का भव्य आयोजन किया गया। जनपद स्तर पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, जिला अध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, सहित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, एम0डी0ए0 उपाध्यक्ष। कविता मीणा एवं उपायुक्त उद्योग जैस्मिन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग, जैस्मिन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया। अपने सम्बोधन में निवेश से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग लगाने हेतु जनपद में 222 उद्यमियों ने एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये है, जिनमें रूपये-13689.48 करोड़ के निवेश प्राप्त हुए थे। इससे 20828 लोगों को रोजगार मिलेगा। 94 प्रोजेक्ट जी0बी0सी0 के लिए तैयार है, जिनमें रू0-8044.04 करोड़ का निवेश होगा। इससे 10284 लोगों को रोजगार मिलेगा।जनपद मुजफ्फरनगर के प्रमुख उद्योग-पेय प्रदार्थ फू्रट जूस, पेपर मिल, बायोगैस ईधंन, मैडिकल इन्स्टीट्यूशन व कृषि यन्त्र बनाने के उद्योग है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ संजीव बालियान द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में 222 उद्यमीयों ने एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये है। जिसमें रूपये-13689.48 करोड़ के निवेश होगा तथा 20828 लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद प्रदेश के टोप 10 जिलों में से एक है। यहा पर इन्फ्रास्टेक्चर मजबूत है, कानून व्यवस्था एवं बिजली की स्थिति भी बहुत अच्छी है, उनके द्वारा बताया गया है कि मुजफ्फरनगर का आधा हिस्सा एन0सी0आर0 से बहार करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को प्रेषित किया जाएगा। अन्त में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, द्वारा विभाग में संचालित योजनाए एक जनपद एक उत्पाद मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गयी तथा उपस्थित सभी अतिथीयों का सधन्यवाद किया।उक्त कार्यक्रम में जनपद के सभी उद्यमियों को जिनकी परियोजनाए धरातल पर आने के लिए तैयार है। उनको को केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही लखनऊ में प्रदेश की आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी /@ 4.o का आयोजन किया गया है जिसका माननीय प्रधानमंत्री जी का सीधा सम्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें