प्रेमनगर से हरियाली की शुरुआत : जिलाधिकारी ने किया हरिशंकरी पौधों का रोपण

सीतापुर : नगर क्षेत्र के प्रेम नगर वार्ड में स्थित भगवान महावीर पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरिशंकरी पौधों का रोपण कर जनपद के सभी नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में हरिशंकरी बरगद, पीपल, पाकड़ रोपण कराए जाने संबंधी अभियान का शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, नगरीय निकायों एवं लोक भारती स्वयंसेवी संस्था के संयुक्त प्रयासों से सभी नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में आज हरिशंकरी बरगद, पीपल, पाकड़ का पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व में ही अभियान चलाकर दो चरणों में हरिशंकरी का पौधरोपण किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा हेतु समुचित प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण इस कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें। अभियान में सहयोग के लिए समाज के लोगों, सभासदों, स्वयंसेवी संगठनों सहित सभी को जिलाधिकारी ने धन्यवाद भी ज्ञापित किया। हरिशंकरी पौधों की विशेषता बताते हुए कहा कि ये पौधे प्राकृतिक पर्यावरण एवं जल संरक्षण के साथ-साथ हमें आस्था से भी जोड़ते हैं तथा सभी को छाया भी प्रदान करते हैं। उन्होंने हरिशंकरी से मिलने वाले लाभों के विषय में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका सीतापुर मुनेन्द्र अवस्थी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल