ग्रेटर नोएडा : ग्राम सभा खैरपुर गुर्जर बना आदर्श गांव, विकास कार्यों का शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा की ग्राम सभा खैरपुर गुर्जर को आदर्श गांव घोषित किए जाने के साथ ही आज गांव के चहुंमुखी विकास की नई इबारत लिखी गई। सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने संयुक्त रूप से 794.75 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया।
जनसभा में उमड़े ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गांवों के मूलभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श गांव योजना के तहत खैरपुर गुर्जर में मॉडल विकास कार्य किए जाएंगे जो अन्य गांवों के लिए मिसाल बनेंगे।विधायक तेजपाल सिंह नागर ने जानकारी दी कि इस योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण, नाली-जल निकासी व्यवस्था, सामुदायिक भवन, स्वच्छता अभियान और अन्य नागरिक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से इन योजनाओं को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। जनसमूह ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का स्वागत करते हुए इस ऐतिहासिक अवसर पर खुशी जताई।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि अब उन्हें भी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध होंगी। गांव को आदर्श गांव का दर्जा मिलने पर लोगों में उत्साह देखा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल