
- यमुना प्राधिकरण सीईओ ने मौके पर जाकर रुकी हुई शेष 3 किमी निर्माणाधीन सड़क का लिया जायजा
Greater Nodia, Gautam Buddha Nagar : बहुप्रतीक्षित ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट के बीच अवरुद्ध पड़े 60 मीटर की करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क का रास्ता अब साफ हो गया है। सलारपुर अंडरपास से पहले ग्राम दनकौर के पास अवरुद्ध इस पैच के लिए किसानों ने अपनी जमीन देने की सहमति प्रदान कर दी है।
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेसवे के साथ-साथ लगती हुई प्राधिकरण की 60 मीटर सड़क का परियोजना विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 60 मीटर रोड के 2-3 स्थानों पर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ था।
इस संबंध में महाप्रबंधक परियोजना राजेंद्र भाटी ने बताया कि सलारपुर अंडरपास से पहले ग्राम दनकौर के कुछ बाकी हिस्सों की सहमति/एफिडेविट संबंधित कृषकों से प्राप्त कर ली गई है। जल्द ही इसका टेंडर जारी कर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
आगे चलकर सेक्टर 20 व 21 के नजदीक रुके हुए पैच की सहमति कृषकों से प्राप्त हो गई है और रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अनुमान है कि करीब एक माह में इस पैच को ब्लैकटॉप कर दिया जाएगा। इस रोड निर्माण कार्य से 60 मीटर रोड, ग्रेटर नोएडा के बाद यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की सीमा से शुरू होकर सीधे सेक्टर 29 तक पूरी तरह बन जाएगी।
सेक्टर 21 के बाद एयरपोर्ट लिंक रोड तक के तीन किलोमीटर के पैच की सहमति काश्तकारों से भूलेख विभाग द्वारा ले ली गई है। रोड के सर्वे के कार्य भी गतिमान हैं और शीघ्र ही इस 3 किलोमीटर का टेंडर फ्लोट कर दिया जाएगा।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जेवर में साबौता तक इस 60 मीटर रोड को जोड़ने के लिए शेष 3 किलोमीटर के खसरा का क्रय प्राथमिकता पर किया जाए। इस तीन किलोमीटर के कार्य को मार्च 2026 तक पूर्ण करवाया जाए। दयानतपुर के पास इस 60 मीटर रोड को नवनिर्मित एयरपोर्ट इंटरचेंज से भी लूप बनाकर जोड़ा जाएगा।
साथ ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने एयरपोर्ट फेरीफेरी में एयरपोर्ट कार्गो तक एनएचएआई से बनवाई जा रही 30 मीटर रोड का निरीक्षण किया और परियोजना व भूलेख विभाग को निर्देशित किया कि कार्गो हब के बाद प्राधिकरण की 130 मीटर मास्टर प्लान रोड को सेक्टर 8D तक जोड़ने के लिए सर्वे कराकर पड़ने वाले खसरा नंबरों की सूची बनाकर प्राथमिकता पर क्रय की कार्यवाही की जाए। इस कार्य को भी एनएचएआई से कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने वापसी में सेक्टर 22D के चपारगढ़ गाँव में हो रहे 30 मीटर रोड क्षेत्र व ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण और वहाँ चल रहे अवैध निर्माण पर असंतोष व्यक्त किया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही की जाए और सेक्टर 22D में रुकी हुई 30 मीटर रोड पर अतिक्रमण हटाकर शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।
प्राधिकरण के सेक्टर्स के लिए उपरोक्त वर्णित 60 मीटर और 30 मीटर रोड अति महत्वपूर्ण हैं।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर
83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ के बाहर फैंस का सैलाब