
Chandauli : अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव में छह वर्षीय मासूम का शव सोमवार देर रात घर से कुछ दूरी पर भूसे के ढेर में मिला। पास में ही लड़की के कपड़े, कुरकुरे और गुटखे के पाउच पड़े थे। इससे बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और छानबीन की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, अलीनगर के सरने गांव में एक मजदूर की 06 वर्षीय बेटी सोमवार शाम घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजन और पड़ोसी बालिका की खोजबीन में जुट गए। रात 11 बजे तक परिजन पूरे गांव में ढूंढने पर भी वह नहीं मिली। तभी घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक सुनसान कमरे में परिजन खोजने गए। वहां भी पहली बार में बच्ची नहीं मिली। तभी भूसे के ढेर के पास कुरकुरे का खाली पाउच और गुटखे के पैकेट पड़े मिले। परिजनों को शक हुआ तो भूसे के ढेर को हटाने लगे। तभी भूसे के ढेर के नीचे मासूम का चेहरा सामने आया। यह देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। भूसे के नीचे मासूम बालिका नग्न अवस्था में मृत पड़ी मिली।
मामले की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पीडीडीयू नगर के सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा और अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
घटना के संबंध में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि एक कमरे में भूसे के ढेर के नीचे बालिका का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि बालिका से दुष्कर्म हुआ है या नहीं। वहीं, बालिका की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।











