
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर आया है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 897 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 478 पद पंजाब के अधीनस्थ न्यायालयों के लिए हैं, जबकि 419 पद हरियाणा के अधीनस्थ न्यायालयों के लिए आरक्षित हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट sssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए वही उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री प्राप्त की हो और कंप्यूटर संचालन में दक्षता रखते हों।
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा:
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
- इंग्लिश शॉर्टहैंड और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट
- स्प्रेडशीट टेस्ट
- दस्तावेज़ सत्यापन
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 7 अप्रैल 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 5 मई 2025