
IFFCO (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइज़र को-ऑपरेटिव लिमिटेड) ने एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के तहत बीएससी कृषि डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं, और आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. कृषि क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता:
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में बीएससी डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को बीएससी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं.
आयु सीमा:
1 मार्च 2025 के अनुसार, उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया:
IFFCO AGT भर्ती के चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा. ऑनलाइन टेस्ट देश के विभिन्न प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, नागपुर, गुवाहाटी, पटना, रायपुर, सूरत, वाराणसी, चंडीगढ़, देहरादून, पुणे, हैदराबाद, विजयवाड़ा, कोचीन, जोधपुर, जम्मू, शिमला, भोपाल, जबलपुर आदि शामिल हैं.
वेतन:
चयनित उम्मीदवारों को 1 साल की प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रति माह 33,000 रुपये का वेतन मिलेगा. एक साल के प्रशिक्षण के बाद, उन्हें 37,000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
IFFCO AGT भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को IFFCO की आधिकारिक वेबसाइट agt.iffco.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर ‘क्लिक हियर टू रजिस्टर’ पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करना होगा. इसके बाद ‘क्लिक हियर टू लॉग इन’ पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरना होगा. अंत में, फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्दी आवेदन करें!