झांसी में नातियों को गोद में बैठाकर रेलवे ट्रैक पर बैठी दादी: लोगों ने बच्चों को गोद से छीनकर बचाया, महिला की दर्दनाक मौत

[ जांच करती पुलिस और दोनों बच्चे ]

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक कलह से परेशान होकर 42 वर्षीय माधुरी यादव ने अपने दोनों नातियों को साथ लेकर पंचवटी रेलवे क्रासिंग पास रेलवे ट्रैक पर बैठने का दुस्साहसिक कदम उठाया। हालांकि समय रहते एक प्रत्यक्षदर्शी की सूझबूझ से दोनों बच्चों की जान बच गई, लेकिन महिला खुद ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

माधुरी यादव, जो अलीगोल खिड़की इमलीपुरा की रहने वाली थीं, उसका अपने बेटे से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह गुस्से में अपने नाती आशिक (30 वर्ष) और दिव्यांश (2 वर्ष) को गोद में लेकर रेलवे ट्रैक की ओर निकल पड़ीं।

प्रत्यक्षदर्शी मानसिंह ने बताया कि “उन्होंने रेलवे ट्रैक पर एक महिला को दो बच्चों के साथ बैठे देखा। जब उन्होंने उसे वहां से हटने को कहा तो महिला ने बताया कि उसका बेटे से झगड़ा हुआ है और वह परेशान है। इसी दौरान सामने से ट्रेन आती दिखाई दी। मानसिंह ने साहस दिखाते हुए दोनों बच्चों को महिला की गोद से खींचकर दूर किया, लेकिन तब तक ट्रेन माधुरी को टक्कर मार चुकी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।”

महिला के बेटे ने बताया कि “वह बाजार गया हुआ था। जब लौटा तो देखा कि उसकी मां और बच्चे घर पर नहीं हैं। पहले उसे लगा कि शायद वह पड़ोस में गई होंगी, क्योंकि वह अक्सर बच्चों को लेकर पड़ोस चली जाती थीं। लेकिन जब कई घंटे तक उनका पता नहीं चला तो उसने उनकी तलाश शुरू की और बाद में यह दुखद सूचना मिली।”

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और पारिवारिक विवाद के कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर