जन औषधि दिवस पर स्वास्थ्य विभाग का भव्य कार्यक्रम, मिथिलेश कुमार कठेरिया ने की शिरकत

लखीमपुर खीरी। जन औषधि दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन स्थित स्वामी विवेकानन्द सभागार में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने शिरकत की वहीं बतौर अतिथि धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन सीडीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में हुआ।
कार्यक्रम में बोलते हुये राज्य सभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की एक बड़ी आबादी को सस्ती दवाएँ उपलब्ध कराने के उदेश्य से प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की शुरुआत की है। देश में करीब 15,000 से अधिक जन औषधि केन्द्र स्थापित हो चुके हैं। 2025 तक इन्हें 25,000 तक पहुंचाने की योजना बनाई जा चुकी है। इन केन्द्रों पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, थाइराइड जैसी बीमारियों सहित 2047 दवाएं उपलब्ध हैं, करीब 300 सर्जिकल उत्पाद भी उपलब्ध हैं। 2024 में 1800 करोड़ की बिक्री इन केन्द्रों से की गई है। साथ ही उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के फिट इण्डिया हिट इण्डिया के फार्मूले को लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कई योजनाएँ चालाई जा रही हैं। आम जनमानस को योग से जोड़ा जा रहा है। मोटे अनाज के फायदों को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि खीरी जिले के लोगों को भी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों का लाभ मिल रहा है यहां की दवाएँ ब्रान्डेड दवाओं से 80 प्रतिशत तक सस्ती हैं इन केन्द्रों से रोजगार का सृजन भी हो रहा है, डबल इंजन की सरकार इस पर विशेष ध्यान दे रही है।
इस दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि 2019 से हर साल 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है, जिससे जन जागरुकता को फैलाया जा सके। इसमें केन्द्र संचालकों, लाभार्थियों, डाक्टरों, मीडिया व जन साधारण की भागीदारी बेहद जरुरी है। जनपद की बात करें तो 30 जन औषधि केन्द्रों द्वारा सस्ती दवाएं आम जन मानस को उपलब्ध करा रहे हैं।
सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुये सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि माननीय सासंद जी ने जनपद के राजापुर स्थित जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण किया जहां पर उस समय अवधि में ही करीब 10 लोग अलग-अलग रोगों से संबंधित दवाओं को खरीदने पहुंचे। इस दौरान डायबिटीज की दवा लेने आये दीप गुप्ता जी ने बताया कि वह डायबिटीज की दवा लेने आये हैं जो उन्हें यहां करीब 65 रु की पड़ रही है, जब कि बाहर यही दवा 200 रु की पड़ती थी। औषधि निरीक्षक बबीता रानी ने बताया कि जनपद में सभी ब्लाॅक स्तर पर जन औषधि केन्द्र खोलने की तैयारी की जा रही है। जिले के बार्डर से सटे क्षेत्रों के आस-पास संचालित केन्द्रों से थारु जनजाति व नेपाली नागरिकों को भी इन जन औषधि केन्द्रों का फायदा मिल रहा है।
कार्यक्रम में सीएमएस जिला चिकित्सालय डॉ आरके कोली ने बताया कि जिला चिकित्सालय में भी जन औषधि केन्द्र संचालित है और बड़ी आबादी को इसका लाभ मिल रहा है। इस दौरान जन औषधि केन्द्र संचालक रामापुर अनूप वर्मा, शिव कालोनी केन्द्र संचालन पुर्णेश तिवारी व पलिया केन्द्र संचालक आशीष बरनवाल ने जन औषधि केन्द्र के फायदों के बारे में राज्य सभा सांसद को अवगत कराया तो पुर्णेश तिवारी ने एक मुख्य भण्डार इकाई के खीरी जिले में स्थापना का अनुरोध किया जिस पर उन्होंने शासन स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया। इस दौरान एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता डिप्टी सीएमओ पीके रावत सहित भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष देव दत्त चड्डा, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, ब्लाक प्रमुख पवन गुप्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी, जन औषधि मित्र व लाभार्थी सहित स्वास्थ्य विभाग व विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी मौजू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई