श्री रामलीला कमेटी-इन्द्रप्रस्थ के तत्वावधान में गणेश पूजन के साथ रामलीला का भव्य शुभारंभ


भास्कर ब्यूरो

नई दिल्ली/ देश की राजधानी दिल्ली की प्रसिद्ध एंव बड़ी रामलीलाओ में शुमार श्री रामलीला कमेटी -इन्द्रप्रस्थ के तत्वावधान में आज से दस दिवसीय रामलीला महोत्सव का इन्द्रप्रस्थ क्षेत्र में श्री गणेश पूजन के साथ भव्य शुभारंभ हुआ.| खास बात यह है कि पूजन में मुख्य यजमान का दायित्व ‘अंजना ~अमित गोयल परिवार’ ने निभाया. |पूरे विधि विधान से सर्वप्रथम श्री गणेश वंदन कर लीला स्थल में स्थापित किए गए.

सुंदर साज सज्जा और भव्य पंडाल में पूरी श्रद्धा से विधिवत रामलीला मंचन का शुभारंभ तुलसी – गणेश संवाद से हुआ. तत्पश्चात खाटू श्याम बाबा के भव्य कीर्तन का कार्यक्रम प्रसिद्ध श्याम भजन गायक प्रदीप पुष्प के नेतृत्व में किया गया.

कमेटी के अध्यक्ष सुरेश बिंदल ने यजमान अमित गोयल परिवार का आभार एंव अभिनंदन करते हुए बताया कि दिल्ली क्षेत्र में श्री रामलीला कमेटी इन्द्रप्रस्थ का विशिष्ट स्थान है और इस लीला का दर्शन करने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित विभिन्न गणमान्य हस्तियाँ पधार चुकी है. |मुख्य यजमान अमित गोयल ने लीला कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस रामलीला में यजमान का दायित्व निभाना सौभाग्य की बात है. इस अवसर पर उमाशंकर गोयल, रवि अग्रवाल, संजीव गोयल, मितिन गर्ग, सहित बड़ी संख्या में राम भक्त परिवार उपस्थित हुए.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें