झांसी में मोंठ मेला महोत्सव का भव्य शुभारंभ: परिवहन मंत्री बोले- “वक्फ़ बोर्ड के नाम पर संपत्तियों का दोहन हुआ…”

झांसी। जनपद के मोंठ कस्बे में आयोजित मोंठ मेला महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने वक्फ़ संशोधन कानून को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया और इसे देशहित में उठाया गया आवश्यक कदम बताया।

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि, “वक्फ़ बोर्ड संशोधन कानून से उद्देश्य की पूर्ति होगी। अब तक कुछ लोग वक्फ़ बोर्ड के नाम पर संपत्तियों का दोहन कर रहे थे और उनका गलत उपयोग किया जा रहा था। लेकिन जिन्होंने सच्चे मन से वक्फ़ बोर्ड को संपत्ति दान की थी, अब उनकी मंशा के अनुरूप उसका सही उपयोग होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह कानून देशहित में बनाया गया है और इसके तहत निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री ने साफ़ किया कि अब किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा और सबको समान अधिकार व स्वतंत्रता मिलेगी।

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा, “विरोध करने वाले विरोध करेंगे ही, लेकिन हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास की विचारधारा पर काम कर रही है। देश की एकता, अखंडता और समरसता को सर्वोपरि मानते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं।”

उन्होंने मोंठ नगर में जल्द से जल्द बस स्टैंड बनाकर यातायात सुविधाओं को उन्नत करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर