राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का महराजगंज दौरा, आंगनबाड़ी केंद्रों को दी प्री स्कूल किट

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज महराजगंज जनपद के दौरे पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय परिसर में आयोजित जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए प्री स्कूल किट वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक वितरित किया इस दौरान उन्होंने परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण कर जानकारी ली। राज्यपाल ने मुख्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ एक बैठक कर सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी हासिल की।
। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के दृष्टिकोण से आंगनबाड़ी केंद्र सबसे महत्वपूर्ण है। आंगनबाड़ी केदो में बच्चों को संभालना सबसे बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है जहां पर आदिवासी झोपड़पट्टी में रहने वाले और पिछले समाज के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचने का काम करते हैं आंगनबाड़ी केदो को प्राथमिकता दी जा रही है जहां बच्चों के खेलने के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे वह आंगनबाड़ी केदो तक पहुंचे। सभी के प्रयास से 200 आंगनबाड़ी केदो तक खेल के सामान पहुंचा जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को तैयार करने के लिए हर बच्चा स्वस्थ पढ़ा लिखा मजबूत हो यही हम सब की जिम्मेदारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई