राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को किया सम्मानित

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक भव्य कार्यक्रम में जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए कई महत्वपूर्ण वितरण कार्यकम आयोजित किए। इस दौरान राज्यपाल ने 03 से 06 वर्ष के बच्चों के लिए 250 प्री-स्कूल किट्स, 338 आंगनबाड़ी केन्द्रों को गैस कनेक्शन और बर्तनों का सेट वितरण किया। साथ ही, नवनियुक्त 144 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अतिथियों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद अर्पित किया।

राज्यपाल की प्रेरणादायक बाते

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में पूज्य संत रमेश भाई ओझा की शिक्षा, महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी गई प्रेरणा का उल्लेख किया। उन्होंने आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुंदर कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि बच्चों को इस प्रकार की शिक्षा देना बहुत कठिन काम है, लेकिन यह बहुत आवश्यक है। उन्होंने राज्य के शैक्षिक संस्थानों में सामाजिक तौर-तरीकों और प्रस्तुतीकरण पर भी ध्यान देने की बात कही, ताकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सके।

आंगनबाड़ी केन्द्रों की सराहना

राज्यपाल ने अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए नियमित प्रशिक्षण व स्वास्थ्य पर काम किया जा रहा है। उन्होंने अयोध्या के मॉडल को प्रदेश के अन्य जनपदों में लागू करने की बात की।

महिला एवं बाल विकास मंत्री का भाषण

महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्या ने कहा कि अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों का विकास ‘माँ यशोदा’ के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित कार्यक्रमों और लघु फिल्मों की भी सराहना की और कहा कि अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूरे प्रदेश में एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

जिलाधिकारी का संबोधन

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अयोध्या में आंगनबाड़ी केन्द्रों में किए गए सुधार कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1009 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प किया गया है और सीएसआर तथा विभागीय सहयोग से सुविधाएं प्रदान की गई हैं। साथ ही, 144 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं और उनकी प्रशिक्षण प्रक्रिया भी जारी है।

कार्यक्रम में अन्य प्रमुख घटनाएँ

इस कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जबकि अवध विश्वविद्यालय की छात्रा सृजनिका मिश्रा और छात्र अभिषेक श्रीवास्तव ने भारत की संकल्पना और राष्ट्रीय एकता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट्स, गैस कनेक्शन, बर्तनों का वितरण किया गया, साथ ही चार बालकों को लैपटॉप दिए गए और विभिन्न अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, आईसीडीएस और बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई