योजनाओं का पत्र लोगों को लाभ दिलाने के लिए आगे आई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। ऋषि मुनियों व महान पुरूषो कि जन्म व कर्म स्थली रहे ऐतिहासिक व पौराणिक शहर बिजनौर मे आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से अनुठी पहल के तहत 51 आगंनबाडी केंन्द्रो को गोद लेने का कार्य किया गया। विकास भवन सभागार मे आयोजित कार्यक्रम में स्वंय राज्यपाल ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश व बिजनौर क्षय रोग व कुपोषण से मुक्त हो इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रदेश में करीब 85000 क्षय रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लिया गया जिससे उनका कुपोषण धीरे-धीरे दूर हो रहा है। उन्होंने कहां की आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने से उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा व उन्नयन होगा उन्होंने आमजन से आवाहन किया कि दहेज प्रथा व बाल विवाह को खत्म करें तथा समाज को एक उन्नति शील व समृद्ध समाज बनाने में अपना सहयोग करें। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश व बिजनौर क्षय रोग व कुपोषित बच्चों से मुक्त हो इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि वह आंगनबाड़ी कार्यकन्नी ,आशा बहनों के साथ मिलकर जनपद को क्षय रोग से मुक्त व कुपोषण से मुक्त कराने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय गर्भावस्था संस्कार के लिए पाठ्यक्रम बनाए व सचालित करें ताकि युवतियों में जो आगे चलकर माताएं होंगी वह भी गर्भावस्था संस्कार का महत्व समझ सकें। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आमजन आगे आएं तथा अधिकारी आमजन से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाए। उन्होंने कहा कि समाज मे संतुलन बनाये रखने के लिए आमजन अपना सहयोग करें इसलिए वंचितों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु कार्य करें। राज्यपाल ने प्रतीकात्मक रूप से 10 आंगनवाडी केंद्रों की संचालिकाओं को प्ले किट उपलब्ध कराई प्रत्येक प्ले किट में 24-24 अलग-अलग सामग्रियां है। जनपद में आज कुल 51 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने का कार्य किया गया जिसमें 20 रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली व 11 अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा तथा 20 जनपद के औद्योगिक व शैक्षिक संस्थाओं द्वारा गोद लेने का कार्य किया गया। जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा ने कहा कि जनपद में गत अक्टूबर 2021 में आयोजित कार्यक्रम में जिसमें राज्यपाल ने वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया था व अपना आशीर्वचन दिया था। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि जनपद में नेशनल कॉर्बेट पार्क का एक द्वार खुल जाने से दिल्ली से आने वाले व्यक्तियों को आसानी होगी तथा यहां के व्यक्तियों को रोजगार भी उपलब्ध होगा और बिजनौर का नाम भी होगा। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने राज्यपाल, जनप्रतिनिधियों व आगनतुको का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक सदर सूचि चैधरी, विधायक धामपुर अशोक राणा, विधायक नहटौर ओम कुमार, अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के प्रति कुलपति मनीष गौड, रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति केपी सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह सहित ग्राम प्रधान, अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi