दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सरकार का बड़ा कदम, बदले गए ऑफिस टाइमिंग

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंचने के बाद दिल्ली सरकार ने राहत देने के लिए एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि 15 नवंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक सरकारी दफ्तरों के कामकाजी घंटे बदल दिए जाएंगे।

अब जानिए सरकारी दफ्तरों की नई टाइमिंग

नई व्यवस्था के अनुसार —

  • दिल्ली सरकार के दफ्तर अब सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगे।
  • दिल्ली नगर निगम (MCD) के कार्यालय सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होंगे।

यह बदलाव फिलहाल अस्थायी रहेगा, लेकिन सरकार ने संकेत दिया है कि यदि परिणाम सकारात्मक रहे तो इसे स्थायी किया जा सकता है। अभी तक दिल्ली सरकार के दफ्तरों का समय 9:30 से 6:00 बजे तक और एमसीडी कार्यालयों का समय 9:00 से 5:30 बजे तक था।

ट्रैफिक और प्रदूषण में राहत का प्रयास

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि सुबह और शाम के पीक ऑवर्स में लाखों वाहनों के एक साथ सड़कों पर उतरने से ट्रैफिक जाम और प्रदूषण दोनों बढ़ जाते हैं। अलग-अलग समय पर ऑफिस शुरू होने से ट्रैफिक फ्लो “स्टैगर्ड” रहेगा, जिससे सड़कों पर वाहनों का दबाव घटेगा। इससे PM2.5 जैसे प्रदूषक कणों की मात्रा में भी कमी आने की उम्मीद है।
सरकार के मुताबिक, दिल्ली में कुल प्रदूषण में वाहनों का योगदान करीब 15% है, जिसे इस कदम से कम किया जा सकेगा।

राजधानी और एनसीआर में हवा ‘रेड जोन’ में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के Sameer App के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 38 में से 29 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा ‘बहुत खराब’ पाई गई। शाम 4 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 322 दर्ज हुआ, जो सीधे रेड जोन में आता है।
एनसीआर के शहरों में भी स्थिति चिंताजनक है —

  • गाजियाबाद: AQI 314
  • नोएडा: AQI 306

विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में बड़े सुधार की संभावना नहीं है क्योंकि सर्दियों में हवा की रफ्तार धीमी होने से प्रदूषक तत्व ऊपर नहीं उठ पाते।

सरकार ने जनता से की अपील

दिल्ली सरकार ने लोगों से निजी वाहनों का कम उपयोग करने, कारपूलिंग अपनाने और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की है, ताकि मिलकर राजधानी की हवा को थोड़ी राहत दी जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें