किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे सरकार: सपा विधानसभा अध्यक्ष

  • निजी दुकानों पर यूरिया की  बिक्री 500 से 700 रुपये में खुलेआम

करछना, प्रयागराज। समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष करछना ननकेश बाबू ने जनपद के विशेष कर जमुनापार के 9 विकास खण्डों में रबी की फसल हेतु यूरिया की आपूर्ति नहीं किए जाने तथा कुछ व्यापारियों द्वारा यूरिया की कीमत 500 से 700 रुपये लिए जाने पर घोर आपत्ति जतायी है।  ज्ञात हो कि महाकुंभ के मद्देनजर जमुनापार की साधन सहकारी समितियां विधवाओं का सिंदूर बन कर रह गए हैं। 

समितियों में ताले लटक रहे हैं।  एक तरफ जहां किसान अपने खेत को जोत बोकर महंगे बीज एवं खाद डालकर सिंचाई कर रहा है वही यूरिया नदारद होने के कारण तथा आवारा पशुओं से परेशान किसान भाग्य की दुहाई दे रहा है।  केंद्र एवं प्रदेश में सत्तारूढ़ सरकार सनातन एवं धर्म की दुहाई देकर हिन्दुत्व में मशगूल है।

समाजवादी पार्टी की विधानसभा इकाई करछना की आपात बैठक  ग्राम डीहा में संपन्न हुई जिसमें किसानों के साथ नाइंसाफी तथा सहकारिता विभाग की लापरवाही की घोर निंदा की गयी  । सहकारिता मंत्री से मांग की गई की किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए तत्काल साधन सहकारी समितियों में यूरिया की आपूर्ति करें अन्यथा किसान आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। 

बैठक में उपाध्यक्ष जगनारायण भारतीया, डॉ. उमेश, बीरेन्द्र शैलेश, कमलेश पुष्कर, शिव मोहन पटेल, डॉ. हरिहर देव, राजेश यादव, मोहन लाल, केशव विश्वकर्मा, नीरेंद्र सिंह, अमर बहादुर सोनकर, डॉ अफजल, संजय, सर्वेश, मंजीत, महेंद्र निषाद, प्रदीप विश्वकर्मा, राकेश यादव, शीतला प्रसाद सहित सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन