
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) और बैंक स्टेटमेंट की जांच की जाएगी. मंत्री ने कहा, ‘हम यह पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है और क्या मंशा थी. सरकार की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि कुणाल कामरा की गतिविधियों की विस्तृत जांच हो सकती है. स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए ‘देशद्रोही’ कहा और उनके खिलाफ एक पैरोडी गाना गाया. यह गाना 1997 की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक लोकप्रिय गाने को संशोधित कर तैयार किया गया था, जिसमें उन्होंने 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिंदे की बगावत का मजाक उड़ाया. कामरा के इस प्रदर्शन के तुरंत बाद विवाद भड़क गया. सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां यह शो हुआ था। इससे पहले, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भी क्लब में जमकर हंगामा किया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. तस्वीरों में BMC अधिकारियों को गैस कटर और हथौड़े के साथ इमारत के अंदर प्रवेश करते हुए देखा गया, जिसके बाद तोड़फोड़ की आवाजें सुनाई दीं. पुलिस ने शिवसेना के पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य लोगों को कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया. हालांकि, अपनी कार्रवाई का बचाव करते हुए कनाल ने कहा, ‘यह कानून अपने हाथ में लेने का मामला नहीं है, बल्कि आत्मसम्मान की बात है. जब हमारे बुजुर्गों या देश के सम्मानित नेताओं को निशाना बनाया जाता है, तो ऐसे मानसिकता वाले लोगों को सबक सिखाना जरूरी हो जाता है.’Maharashtra MoS Home, Yogesh Kadam says, "Call recordings along with CDRs, as well as bank statements of comedian Kunal Kamra, will also be checked. We will find out who is behind this" pic.twitter.com/Qg08gyvTKQ
— ANI (@ANI) March 24, 2025