
Pahalgam Terrorist Attack Update: 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद से देश भर में अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर समेत देश के बड़े शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में सेना तलाशी अभियान चला रही है। हाई लेवल बैठक की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी दौरे को बीच में छोड़कर वापस आ गए हैं। लौटते ही उन्होंने NSA और वित्त मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की है। वहीं सेना ने बारामूला में घुसपैठ की कोशिश के बारे में जानकारी दी है। ऊरी में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं।
बता दें मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। यहां दहशतगर्दों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया था। अभी तक 26 लोगों के मौत की खबर हैं। इसमें 2 विदेशी और सेना का अधिकारी शामिल था। अभी कई घायलों का इलाज चल रहा है। इसके बाद से ही केंद्र सरकार और सेना अलर्ट पर हैं।
एयरपोर्ट में ही की बैठक
दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर ही एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने हिस्सा लिया। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें में आईबी प्रमुख, गृह सचिव, सीआरपीएफ के डीजी और जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख शामिल थे। सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
उरी में दो आतंकी ढ़ेर
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मंगलवार रात एक बड़ी आतंकी घुसपैठ की कोशिश को सेना ने विफल कर दिया। सेना की सतर्कता के चलते उरी के सरजीवन मार्ग से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। चिनार कोर की ओर से ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर साझा किए गए बयान के अनुसार, 23 अप्रैल 2025 को दो से तीन आतंकवादियों ने उरी नाले के सरजीवन इलाके से घुसपैठ की कोशिश की थी।
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, उरी सेक्टर में चल रहे घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। यह घुसपैठ की कोशिश उस घातक हमले के महज 24 घंटे के भीतर हुई है, जिसमें दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। इन लगातार आतंकी घटनाओं के बाद घाटी में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।